गाजीपुर : जखनिया विधानसभा में 8 अक्टूबर को ऐतिहासिक व्यापारी सम्मेलन, जीएसटी सुधारों पर होगी चर्चा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।05/10/025को
जखनिया विधानसभा में 8 अक्टूबर को ऐतिहासिक व्यापारी सम्मेलन, जीएसटी सुधारों पर होगी चर्चा
स्थानीय जखनिया। जखनिया विधानसभा क्षेत्र में आगामी 8 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 2 बजे शहीद इंटर कॉलेज प्रांगण में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मनिहारी, शादियाबाद, हंसराजपुर, दुल्लहपुर, बहरियाबाद सहित पूरे क्षेत्र के व्यापारी, प्रबुद्धजन और पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसकी जानकारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने बैठक कर दी।
प्रमोद वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “नेक्स्ट जेन जीएसटी” सुधार लागू किए गए हैं, जो नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से पूरे देश में प्रभावी हो गए। इसमें 5% और 18% की सरल दो-दर संरचना लागू की गई है, जिसे देशवासियों के लिए दिवाली का तोहफा बताया जा रहा है। इससे करोड़ों परिवारों को सीधी बचत होगी, किसानों को मजबूती मिलेगी और कारोबार को नई गति मिलेगी।
सम्मेलन के संयोजक अशोक गुप्ता और विजय गुप्ता ने कहा कि जखनिया विधानसभा का यह व्यापारी सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर दरों को कम करके आम जनता को सीधी राहत दी गई है, जिससे हर घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, बाजार प्रमुख धर्मेंद्र, शैलेंद्र प्रजापति, रवि भारद्वाज, उपेंद्र कुमार, रमेश, अरुण, वेद प्रकाश, सुरेश, विजय मद्धेशिया, गोपाल, मुकेश वर्मा सहित अनेक प्रमुख व्यापारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



