गाजीपुर : डॉ अम्बेडकर भारत के रहे अभिमान , पार्कों मे की गयी सफाई

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।13/04/025को
डॉ अम्बेडकर भारत के रहे अभिमान , पार्कों मे की गयी सफाई
जखनिया गाजीपुर । डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पपूरे क्षेत्र मे सम्मान के साथ मनाने के लिए पूर्व संध्या पर जखनिया गोविन्द अंबेडकर पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई की । इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रमोद वर्मा ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के गौरव रहे। भारत के संविधान की रचना करते हुए देश को एक सूत्र में जोडने का काम किया। उन्होंने भारत में समता मूलक समाज की स्थापना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ गरीब शोषित वंचित समाज के लिए सरकार की सारी योजनाओं को समर्पित कर दिया है। समाज के अंतिम पावदान के व्यक्ति तक योगी मोदी सरकार ने योजनाओं को पहुंचाया है।। डॉक्टर अंबेडकर का सपना था कि भारत विश्व गुरु बने इसके लिए भाजपा कृत संकल्पित है। जखनिया कस्बा सहित सोफीपुर, मंदरा, पदुमपुर सहित अन्य गांव में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई किया। जहां पर धर्मवीर राजभर, उमाशंकर यादव, महामंत्री पीयूष सिंह, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, नंदलाल प्रजापति, गप्पू सिंह, दीपक कुमार, रमाकांत राम, संजय राम, कन्हैया राम, सुनील राम, सीजोर राम, अजय विक्रम सिंह, बंटी गुप्ता, पाचू कुशवाहा सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे।