Breaking Newsभारत
आठ सहायक आयुक्तों का तबादला और राज्य कर में आठ सहायक आयुक्तों के शासन ने शुक्रवार को तबादले कर दिए

आठ सहायक आयुक्तों का तबादला और राज्य कर में आठ सहायक आयुक्तों के शासन ने शुक्रवार को तबादले कर दिए
आठ सहायक आयुक्तों का तबादलावहीं शासन ने शुक्रवार को राज्य कर में आठ सहायक आयुक्तों के तबादले कर दिए। चंद्रशेखर सिंह-3 को बदायूं से कानपुर सचल दल भेजा गया है। रीना गौतम को मुजफ्फरनगर से लखनऊ, हेमंत कुमार पंकज को कानपुर से सहारनपुर, कविता श्रीवास्तव को कानपुर खंड से एसआईबी कानपुर, मोहम्मद दानिश को बहराइच से मुजफ्फरनगर भेजा गया है। इसी तरह अंबरीश कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से कुशीनगर सचल दल, संतोष कुमार तिवारी को लखनऊ से सचल दल गोरखपुर और गुलाब चंद्र-4 को शिकोहाबाद से इटावा ट्रांसफर किया गया है।