‘गीता का संदेश – साइकिल के संग’ के साइकिल चालकों का गणतंत्र दिवस पर सम्मान

‘गीता का संदेश – साइकिल के संग’ के साइकिल चालकों का गणतंत्र दिवस पर सम्मान
लखनऊ, 26 जनवरी 2026:

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिदान ऐरे ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड ने सुकन्या राम सक्सेना फाउंडेशन के सहयोग से ‘गीता का संदेश – साइकिल के संग’ पहल से जुड़े आठ साइकिल चालकों को शिरोज़ हैंगआउट, गोमती नगर में सम्मानित किया।
इन साइकिल चालकों सुजाता पॉल, अभिज्ञान, सी. एम. पांडेय, पवित्रा अरोड़ा, ओंकार पुष्कर, सत्यम पांडेय, गौरव परमार, शेष भूषण चौधरी, को उत्तराखंड राज्य को साइकिल द्वारा पूर्ण रूप से कवर कर भगवद्गीता, सनातन धर्म, हिंदू मूल्यों तथा स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए सम्मानित किया गया। इस पहल ने आध्यात्मिक चेतना और शारीरिक स्वास्थ्य के संतुलन का संदेश दिया।
सुकन्या राम सक्सेना फाउंडेशन, जो दिव्यांग बच्चों, वंचित महिलाओं और सामाजिक कार्यों के लिए कार्य करता है, ने रिदान ऐरे ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर पवित्र गीता की शिक्षाओं और सनातन धर्म के मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु इस अभियान का समर्थन किया।
इस सम्मान समारोह का समन्वय वेल्किन इवेंट मैनेजमेंट्स द्वारा किया गया, जो लखनऊ में रिदान ऐरे और सुकन्या राम सक्सेना फाउंडेशन के पीआर पार्टनर हैं।



