गाजीपुर : बिरनो में दबंगई का कहर: थाने में बैठा कर विपक्षी ने टिनशेड मकान तोड़ा, सामान भी गायब, वीडियो वायरल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।19/09/025को
बिरनो में दबंगई का कहर: थाने में बैठा कर विपक्षी ने टिनशेड मकान तोड़ा, सामान भी गायब, वीडियो वायरल
गाज़ीपुर। बिरनो थाना क्षेत्र के महमूदपुर कोटिया गाँव में गुरुवार को दबंगई की ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया। गाज़ीपुर-आजमगढ़ राजमार्ग पर स्थित गीता देवी पत्नी मुरली तिवारी की बैनामाशुदा भूमि पर बने टिनशेड के पक्के मकान को दबंगों ने उस समय हथौड़ों से तोड़कर धराशायी कर दिया, जब उनका बेटा सोनू तिवारी बिरनो थाने में बैठा था।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बिरनो पुलिस की मिलीभगत से दबंगों ने यह दुस्साहसिक कदम उठाया। सोनू तिवारी का कहना है कि वर्षों पूर्व बैनामा की गई इस जमीन पर उनका कानूनी हक है, फिर भी दबंगों ने न केवल मकान को ध्वस्त कर दिया बल्कि भीतर रखा कीमती सामान भी उठा ले गए।
इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
सोनू तिवारी ने मुख्यमंत्री समेत उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाया, तो आम लोगों में कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठ जाएगा।
ग्रामीणों का भी कहना है कि दिनदहाड़े हुई यह वारदात बिरनो पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े करती है और तत्काल जांच की मांग करती है।


