Breaking Newsभारत

लखनऊ सिटी में आज के प्रमुख कार्यक्रम

लखनऊ सिटी में आज के प्रमुख कार्यक्रम

नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियानपरिवहन, यातायात, पुलिस और डीएसओ के संयुक्त तत्वावधान में नो हेल्मेट नो फ्यूल अभियान का शुभारंभ 1090 चौराहे के पास से सुबह 10:30 बजे।गणेश उत्सव- श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका में सजे गणेशोत्सव पंडाल में बप्पा को लगेगा छप्पन भोग रात 8 बजे।स्मृति समारोहकथक आचार्य पं. लच्छू महाराज की स्मृति में कथक संध्या का आयोजन संगीत नाटक अकादमी में शाम छह बजे।जुलूसकर्बला के शहीदों की याद में चुप ताजिये का जुलूस विक्टोरिया स्ट्रीट स्थित नाजिम साहब इमामबाड़े से सुबह 5:30 बजे।कार्य बहिष्कारनगर निगम के नायब तहसीलदार और लेखपाल पर दर्ज मुकदमे के विरोध में नगर निगम मुख्यालय पर संपत्ति विभाग के अधिकारी व राजस्व निरीक्षक और लेखपाल करेंगे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार दोपहर एक बजे से।वार्ताफिक्की की ओर से इमरजिंग पावर हाउस इन इंडियाज स्पोर्ट्स लैंडस्केप विषय पर वार्ता गोमतीनगर स्थित होटल रेनेसां में दोपहर 3 बजे।संस्थापक दिवसआईटी कॉलेज की ओर से संस्थापक दिवस समारोह कॉलेज के प्रेक्षागृह में सुबह 10:15 बजे।लोक चौपाललोक संस्कृति शोध संस्थान की ओर से लोकगायिका प्रो. कमला श्रीवास्तव की स्मृति में लोक चौपाल यूपी प्रेस क्लब में शाम 4 बजे।अलंकरण समारोहराही मासूम रजा साहित्य अकादमी की ओर से फिल्म लेखक व अभिनेता अतुल तिवारी को राही मासूम रजा साहित्य सम्मान देने के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन गांधी भवन के करन भाई हॉल में दोपहर 3:30 बजे।

शोकसभादिनकर दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पूर्व मुख्य सचिव व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा कलेक्ट्रेट स्थित लखनऊ बार एसोसिएशन सभागार में शोकसभा दोपहर 3 बजे।

विमोचनअभिव्यक्ति संस्था की ओर से कहानी संग्रह सुनहरी धूप का विमोचन एवं साहित्यकार सुषमा गुप्ता का सम्मान गोमतीनगर स्थित एफिल क्लब एल्डिको ग्रीन में दोपहर 3 बजे।
खेलइकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फॉल्कंस बनाम काशी रुद्रास शाम 7:30 बजे से।केंद्रीय विद्यालय की अंडर-17 राष्ट्रीय स्कूली हॉकी प्रतियोगिता मो. शाहिद स्टेडियम में सुबह नौ बजे से।आइटा टेनिस चैंपियनशिप विजयंत खंड मिनी स्टेडियम के टेनिस एरीना में सुबह नौ बजे से।ला-मार्टीनियर फुटबॉल लीग का शुभारंभ ला-मार्टीनियर पोलो ग्राउंड में शाम चार बजे से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button