गाजीपुर : हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत हुआ तिरंगा पैदल मार्च।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।12/08/025को
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत हुआ तिरंगा पैदल मार्च।
जखनियां, गाज़ीपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज स्थानीय ब्लॉक परिसर से खंड विकास अधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा पैदल मार्च निकाला गया जखनियां विकासखंड की ओर से भव्य तिरंगा पैदल मार्च का आयोजन किया गया खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद की अगुवाई में इस यात्रा में देशभक्ति का अद्भुत जज्बा देखने को मिला।
तिरंगा पैदल मार्च जखनियां ब्लॉक परिसर से प्रारंभ होकर जखनियां बाजार होते हुए स्थानीय स्टेशन पर रामपुर पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारे लगाए l
इस अवसर पर बीडीओ भीमराव प्रसाद ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में राष्ट्र के प्रति निष्ठा और कर्तव्य पालन की भावना को जागृत करना है। उन्होंने कहा, “राष्ट्र सर्वोपरि है, और हमें देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम में विकासखंड के एडिओ पंचायत अजय कुमार मिश्रा एडिओ कृषि रामभरोस प्रभारी एडिओ आईएसबी रामजन्म सिंह वरिष्ठ लिपिक सतीश कुमार सहित सचिव अंजनी सोनकर अनिल यादव अंगद राम धर्मेंद्र कुमार व प्रधान धर्मदेव यादव हरिकेश यादव चंद्रदेव यादव हरिद्वार यादव रोशन लाल चंद्रशेखर अनीता बनवासी अर्श यादव ज्योति सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे सभी ग्राम पंचायत अधिकारी, सफाई कर्मी रहे