आजमगढ़ जहानागंज में तरुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

आजमगढ़ जहानागंज में तरुष मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ
डॉ अमित बीएचएमएस निशुल्क परामर्श निशुल्क दवा का किया वितरण हृदय शुगर और लीवर का गारंटी के साथ दवा
संवाददाता संतोष पांडे इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट

आजमगढ़ जहानागंज नगर पंचायत में तरुष होम्योपैथिक मल्टी स्पेशलिस्ट क्लीनिक का आज शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे हुआ गरीब असहाय और विकलांगों का इन्होंने निशुल्क दवा का किया बितरण डॉक्टर अमित ने बताया कि हृदय शुगर लिवर की आज सुबह से सैकड़ो लोगों ने कराया उपचार होम्योपैथिक के डॉक्टर अमित ने बताया कि हमारे यहां गरीब असहाय के लिए विशेष छूट है और हम हर महीने एक दिन निशुल्क दवा का वितरण करेंगे अपने क्लीनिक पर मीडिया के माध्यम से जब वहां पर बैठे मरीज जो उपचार करा रहे थे उनसे जानकारी लिया गया उन्होंने बताया कि हम शुगर के बहुत दिनों से मरीज थे और अब हम ठीक हैं चक्कर नहीं आ रहा है बिल्कुल फिट अपने को महसूस कर रहे हैं कई हृदय के मरीज भी इस बात की पुष्टि की कि हम इनके दवा से बिल्कुल स्वस्थ है l



