Breaking Newsभारतस्पोर्ट्स

सुश्री अंजलि चौरसिया की खेल प्रतिभा का परचम

सुश्री अंजलि चौरसिया की खेल प्रतिभा का परचम

लखनऊ,उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री अंजलि चौरसिया ने वर्ष 2026 में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर अपनी असमर्थनीय प्रतिभा का परचम लाया है। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन ने न केवल विभाग की प्रतिष्ठा को उँचा किया, बल्कि उत्तर प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित किया है। आयोजन के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के लिए दो पदक सुनिश्चित किए हैं।

सुश्री अंजलि चौरसिया ने 46वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2021 जो तिरुवनंतपुरम में 28 जनवरी से 1 फरवरी 2026 में आयोजित की जा रही है, आज अपने दो इवेंट में जिसमें से एक 1500 मीटर में कांस्य पदक और 800 मीटर में रजत पदक जीता है। इसके अलावा, उन्होंने 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 10 किमी में कांस्य पदक जीता था, जिसके कारण उन्हें विश्व कप चैंपियनशिप 2026 में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया गया था। अब, उन्होंने 800 मीटर और 1500 मीटर में क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीतने के पश्चात, साउथ कोरिया में अगस्त 2026 में होने वाली विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप में 800 मीटर, 1500 मीटर एवं 10 किलोमीटर तीनों में प्रतिभाग करने हेतु उनका चयन कर लिया गया है।

सुश्री अंजलि चौरसिया की इस सफलता पर राज्य कर विभाग गर्व व्यक्त करता है और भविष्य में भी उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना करता है।

_मुख्य उपलब्धियाँ:_
– 46वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2026 में 1500 मीटर में कांस्य पदक और 800 मीटर में रजत पदक
– 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 10 किमी में कांस्य पदक
– ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स चैंपियनशिप‑2025 में 200 मी में शीर्ष 8 में 7वाँ स्थान
– लादाख‑लेह मैराथन में 42 किमी हाई‑एल्टिट्यूड मैराथन 5 घंटे 30 मिनट में पूर्ण
– खारदुंग ला चैलेंज (2026) में 72 किमी विश्व की सबसे ऊँची अल्ट्रा‑मैराथन में चयन
– पंचमढ़ी रन‑2025 में 21 किमी (ऊँचाई 1,030 मी) में द्वितीय स्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button