गाजीपुर : स्लग -सपा विधायक अंकित भारती के शादी के बहुभोज कार्यक्रम में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर
आज दिनांक 30.10.2025को
स्लग -सपा विधायक अंकित भारती के शादी के बहुभोज कार्यक्रम में पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव
गाजीपुर।ख़बर गाजीपुर से है जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गाजीपुर के सैदपुर विधायक अंकित भारती के शादी के बाद वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार चुनाव के सवाल पर कहा कि बिहार बदलाव मांग रहा है और तरक्की के रास्ते पर जाना चाहता है इंडिया गठबंधन नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कर रही थी लेकिन आज केवल वह चेहरे के लिए मुख्यमंत्री हैं। नीतीश कुमार सिर्फ चुनावी दूल्हा है पद के लिए दूल्हा नहीं है।
दिल्ली में प्रधानमंत्री और बिहार में मुख्यमंत्री के लिए जो वैकेंसी के सवाल पर कहा कि यह जनता बनाती है यह अखबार का ऐड नहीं है और यूपी में इतना बड़ा वैकेंसी बनाया कि प्रधानमंत्री जी पड़ोस के जनपद में हार गए क्योंकि इसके पहले कई लाख से जीते थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका समय-समय पर आइना दिखा रहा है और वह हमारे प्रधानमंत्री को कीलर तक कह डाला। और अमेरिका के टैरिफ लगाने से गाजीपुर बनारस भदोही के आसपास के बुनकर सफर कर रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है।
गाजीपुर के लोगों पर भरोसा है वह समाजवादियों को एक बार फिर से जिताएगी और इस बात का हम भरोसा दिला रहे हैं कि हम किसान और अन्य लोगों की भी मदद करेंगे और समाजवादियों का मौका मिलेगा तो हम फौज की नौकरी को पक्का करेंगे।
राहुल गांधी के बयान की प्रधानमंत्री वोट के लिए मंच पर नाचेंगे इस पर कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे देश से प्रधानमंत्री को किलर कह रहा है।
मुख्यमंत्री जी इन दिनों छोटे बच्चों को गोद में लेकर खिला रहे हैं लगता है घर परिवार वाले उनसे नाम रखवाते हैं जहां जाते हैं वहां का नाम बदल देते हैं तो ओसामा का भी नाम बदल देते और उसका नाम बदलते तो उसका नाम शेर सिंह होता।
नीतीश कुमार पर कहां की वह ऐसे दूल्हा है जो किसी को भी माला पहना देते हैं इसलिए सब जानते हैं कि नीतीश जी को चुनावी मुख्यमंत्री बनाया गया है और वह चुनाव के बाद चेहरा नहीं होंगे और मैं कह रहा हूं कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।
लालू यादव के परिवार में विवाद पर कहां के बीजेपी को झगड़ा लगाने की आदत है वह हिंदू मुसलमान के साथ ही सभी धर्म में झगड़ा करेंगे और ऐसा झगड़ा लगाते हैं कि उनके इंजन भी टकराने लग रहे हैं।
गन्ना मूल्य बढ़ने पर डिप्टी सीएम के द्वारा बधाई देने पर कहा कि अबकी बार डिप्टी सीएम बाहर। वही एस आई आर के मामले पर कहा कि हम लोगों ने बहुत लंबा संघर्ष किया है बिहार में भी संघर्ष किया तब जाकर सुप्रीम कोर्ट साथ में खड़ा हुआ कुछ सुधार आया उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करता उनकी जिम्मेदारी है की वोटर लिस्ट को ठीक रखना उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन भेदभाव करता है और उसका एडमिनिस्ट्रेशन और फिर में बीजेपी के लोग घोटाला करना चाहते हैं।
इस दौरान उन्होंने बीएलओ की लिस्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि जितने भी बीएलओ है उसमें पीडीए नहीं है यानी कि इसमें यादव और मुसलमान बीएलओ में शामिल नहीं किया गया है जिसके मतदाता सबसे ज्यादा हैं उसके बबीएलओ ही नहीं है।
भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के द्वारा मुसलमान पर टिप्पणी करने के मामले पर विधायक की ट्रेनिंग ज्यादा हो गई होगी और वह एजुकेटेड नहीं है मर्यादा पुरुषोत्तम राम का नाम लेते हुए कहा कि प्रथम वर्ड मर्यादा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग मर्यादा क्रॉस कर रहे हैं।
पीडीए को लेकर कहां की पीडीए दुखित और अपमानित लोग बड़ी संख्या में है और आप पीडीए से घबराकर साजिश और षडयंत्र किया जा रहा है लेकिन पीडीए का मुकाबला यह लोग नहीं कर पाएंगे।
राजद और सपा के लोग बाबर और आजम के यहां सर झुकाते हैं और राम भक्तों पर गाड़ियां चढ़ाते हैं यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार में कहा था इस पर उन्होंने कहा कि तुम अगर कपड़े पहन लोगे तो क्या योगी हो जाओगे इस दौरान उन्होंने योगी जी के फिल्म को लेकर कहा कि अगर फिल्म उनकी सच्ची होती तो वह हाउसफुल होती लेकिन उनके फिल्म में।
किसानों के गन्ना समर्थन मूल्य के बढ़ोतरी पर कहां के डीजल की कीमत के साथ ही स्मार्ट मीटर तेजी से भाग रहे हैं इतना ही नहीं खाद और डीएपी भी महंगा हो गया इतना ही नहीं बहराइच में 100 से अधिक किसानों का बकाया चीनी मिल पर है रेट बढ़ा दिया तो बकाया कौन देगा।
अखिलेश तेजस्वी और राहुल का भविष्य अंधकार में है इस पर उन्होंने कहा कि हम लोग रोशनी का प्रयास कर रहे हैं।
स्टार प्रचारक की लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं होने पर कहा कि किसी चाचा का नाम गायब नहीं है हमारे पास साधन कम है सीमित संसाधन है और इस सीमित संसाधन में जो हम प्रचार कर सकते हैं उसमें स्टार प्रचारक बनाएं चाचा को ले जाएंगे तो उनके लिए एक अलग से हेलीकॉप्टर करना पड़ेगा और आप लोग चंदा तो देते नहीं हो हम पिछले 10 सालों से सरकार में नहीं है ऐसे में हेलीकॉप्टर कहां से लाते हैं।



