Breaking News

रायबरेली : सार्वजनिक नीलामी 30 अप्रैल को

लोकेशन रायबरेली

राजेन्द्र कुमार India now24
तहसील रायबरेली

सार्वजनिक नीलामी 30 अप्रैल को

रायबरेली, 24 अप्रैल 2025

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर रायबरेली प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि न्यायालय देय के बकायेदार श्री छेदीलाल पुत्र विष्णुप्रसाद नि० पूरे अनन्त मजरे मरदानपुर पर० व तह० सदर जिला रायबरेली की भूमि स्थित मरदानपुर पर० व तहसील सदर की सार्वजनिक नीलामी 30 अप्रैल 2025 समय प्रातः 10:00 बजे तहसील परिसर स्थित नायब तहसीलदार नगर/नीलाम अधिकारी के कक्ष में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि व समय स्थान पर उपस्थित होकर नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं। नीलामी सम्बन्धी शर्ते संबंधित कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button