आज सुबह की बड़ी खबरें

आज सुबह की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- पंचायत चुनावों के बैलेट पेपर पर सुनवाई, इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ में सुनवाई, कोर्ट ने केंद्र, यूपी सरकार से जवाब मांगा, राज्य निर्वाचन आयोग से कोर्ट ने जवाब मांगा, बैलेट पर केवल चुनाव चिह्न होने पर आपत्ति, नाम न होने से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति, नोटा न होना बताया अधिकारों का उल्लंघन, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी
➡लखनऊ- कोडीन कफ सिरप तस्करी से जुड़ी खबर, आलोक सिंह के घर ED की छापेमारी जारी, 24 घंटे से अधिक समय से छापेमारी जारी, ED महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ आवास पर, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक्शन जारी
➡वाराणसी- कोडीन कफ सिरप मामले में ED की छापेमारी, छापेमारी के दौरान शुभम का वीडियो वायरल, दुबई स्थित होटल से वीडियो होने का दावा, वीडियो में शुभम जायसवाल लॉबी में टहल रहा, फोन पर बात करता दिख रहा शुभम जायसवाल, ईडी छापेमारी की पल पल की खबर रखने का दावा
➡वाराणसी- कोडीन सिरप मामले में छापेमारी का मामला, सरगना प्रशांत उपाध्याय को बचाने की कोशिश, FIR में दर्ज अन्य सभी अभियुक्तों पर छापेमारी, सभी अभियुक्तों के घरों, फर्मों में पड़ रही है रेड, प्रशांत को नजरअंदाज कर रही हैं जांच एजेंसियां, फर्मों को लाइसेंस दिलाने का मास्टरमाइंड प्रशांत, सिर्फ शुभम, उसके परिचित एजेंसी के रडार पर
➡बदायूं- लूटेरे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, अरेस्ट, फायरिंग करते हुए दो बदमाश हुए फरार, लूट के 6200 रुपये, तमंचा, बाइक बरामद, बिसौली, मूसाझाग थाना क्षेत्र में की थी लूट
➡बरेली- प्रेमी युगल की हत्या में उम्रकैद की सजा, प्रेमिका के पिता, चाचा को उम्रकैद की सजा, हत्या में शामिल मां को 7 साल की सजा, 24 मार्च 2015 को हुआ था डबल मर्डर, पिता वीरपाल चाचा राजेन्द्र पर जुर्माना लगा, अदालत ने लगाया 50-50 हजार का जुर्माना, साक्ष्य के अभाव में 3 आरोपी दोषमुक्त किए गए, फतेहगंज पश्चिमी के लोधीनगर की थी वारदात
➡कुशीनगर- SIR ने 46 साल बाद 2 भाइयों को मिलवाया, भाई से झगड़े के बाद घर छोड़ गया था तैय्यब, गुजरात, राजस्थान के बाद शामली में रहा तैय्यब, शामली में रहने के दौरान शुरू हुई SIR प्रक्रिया, SIR प्रक्रिया ने तैय्यब को गांव की तरफ खींचा, SIR फॉर्म भरने 46 साल बाद गांव पहुंचा तैय्यब, खोजबीन के बाद मिले भाई फूट-फूटकर रोए, खड्डा ब्लॉक के सिसवा गोपाल गांव का मामला
➡कानपुर- लेबर इंस्पेक्टर पर 5 हजार घूस लेने का आरोप, होटल संचालक ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप, पहले बच्चों की समोसा खाते खींची फोटो- पीड़ित, बालश्रम का आरोप लगाकर दी जेल की धमकी, मामला निपटाने के नाम पर 5 हजार रुपये लिए, सुनील मौर्य और कथित पत्रकार ने की वसूली, पीड़ित ने मामले की पुलिस से की शिकायत, घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा का मामला
➡अमरोहा- अमरोहा के नेशनल हाईवे कोहरे का कहर, आधा दर्जन गाड़ियों की आपस में भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, कई लोग हुए घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मौके पर जाम को खुलवाने में जुटी, गजरौला कोतवाली के एनएच-9 की घटना
➡मेरठ- SIR में मेरठ में गुम हुए पौने 7 लाख मतदाता, 30-40 फीसदी मतदाता ग्रामीण जड़ों में शिफ्ट, गायब हुए वोटर्स में डुप्लीकेट, मृत्यु वोटर भी हैं, गुम मतदाताओं के सत्यापन के लिए अभियान, 26 दिसंबर तक अभियान, 275 अफसर लगे, शहर से देहात को बड़ी तादात में शिफ्ट हुए वोटर
➡देवरिया- जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र का मामला
➡चंदौली- सड़क किनारे ग्रिल से लटकता मिला शव, मृतक की पहचान आधार कार्ड से हुई, मृतक झारखंड के जोगियारा गांव का निवासी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच, अलीनगर थाना क्षेत्र अंबिलारीडीह हाइवे की घटना
➡बरेली- शादी के दिन 20 लाख रुपये, कार मांगी, डिमांड करना दूल्हे पक्ष को पड़ा महंगा, पुलिस ने दूल्हा, पिता, जीजा को पकड़ा, दुल्हन पक्ष की शिकायत पर हिरासत में, बारात में जमकर हंगामा, बारात वापस लौटी, कैंट थाना क्षेत्र के युगविणा लाइबेरी का मामला
➡कोलकाता- 3 दिन के भारत दौरे पर स्टार फुटबॉलर मेसी, कोलकाता में लियोनल मेसी का स्वागत हुआ, आज CM ममता बनर्जी, शाहरुख खान से मिलेंगे, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से भी मिलेंगे, लेक टाउन में अपनी प्रतिमा का अनावरण करेंगे, एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच में भी शामिल होंगे मेसी, 15 दिसंबर को पीएम मोदी से मिल सकते हैं मेसी, कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई जाएंगे मेसी



