गोरखपुर जयमाल के बाद दुल्हन ने किया ये कांड… पुणे के दूल्हे और बरातियों को ही बना लिया बंधक; 40 हजार देकर छूटे

गोरखपुर जयमाल के बाद दुल्हन ने किया ये कांड… पुणे के दूल्हे और बरातियों को ही बना लिया बंधक; 40 हजार देकर छूटे
चिलुआताल के काजीपुर निवासी अमरजीत ने बताया कि चौरीचौरा इलाके की युवती के साथ बेटे ओमप्रकाश की शादी तय हुई थी। 13 मई 2024 को फलदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। लड़की के घरवालों से बातचीत कर एक साल बाद 13 मई 2025 को शादी की तारीख तय की गई थी।
चिलुआताल इलाके से चौरीचौरा इलाके में गई बरात को बंधक बनाकर रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। दूल्हे के पिता का आरोप है कि जयमाल के बाद ही दुल्हन किसी के साथ चली गई थी। इसके बाद उल्टे बरातियाें को ही बंधक बना लिया गया। खाना और टेंट का किराया देने के बाद बुधवार को जाने दिया गया।
चिलुआताल के काजीपुर निवासी अमरजीत ने बताया कि चौरीचौरा इलाके की युवती के साथ बेटे ओमप्रकाश की शादी तय हुई थी। 13 मई 2024 को फलदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। लड़की के घरवालों से बातचीत कर एक साल बाद 13 मई 2025 को शादी की तारीख तय की गई थी।
इस बीच बेटे से प्रतिदिन लड़की से फोन पर बातचीत होती रही। उन्होंने बताया कि 13 मई को चौरीचौरा इलाके के गांव में बरात शाम सात बजे पहुंची। नाश्ता पानी करने के बाद नाचते गाते लड़की के दरवाजे पर बराती पहुंचे। इसके बाद लड़के और लड़की का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।