Breaking Newsभारत

गाजीपुर : विकसित भारत के निर्माण मे हमे स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी पर जोर देने की आवश्यकता:डा.राकेश त्रिवेदी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।26/09/025को

विकसित भारत के निर्माण मे हमे स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी पर जोर देने की आवश्यकता:डा.राकेश त्रिवेदी

गाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शुक्रवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की जिला कार्यशाला भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर हुई ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी डा. राकेश त्रिवेदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण मे हमे स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी पर जोर देने की आवश्यकता हैं। जिससे आर्थिक स्वावलंबन स्थानीय उद्योगों को समर्थन और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना जरूरी है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इस ओर तेज गति से अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान ही हमने आत्मनिर्भर बनने की शुरुआत कर दिया है ।भारत के विकास के लिए सरकार और नागरिकों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है।कार्यक्रमों के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए नागरिकों को स्थानीय उत्पादन का समर्थन करने और नवाचार को बढ़ावा देने में योगदान करना चाहिए।

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से लोग समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित होंगे, आत्मनिर्भरता की दिशा में काम करने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत लक्ष्य का संकल्प राष्ट्र प्रेम की भावना के मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि मंडल कार्यशाला 28 से 30 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह,भानूप्रताप सिंह, बृजेन्द्र राय, कालीचरन राजभर, प्रो शोभनाथ यादव,रामराज बनवासी, वृजनन्दन सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, शैलेश राम, साधना राय,जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, संकठा प्रसाद मिश्र, अच्छेलाल गुप्ता, अखिलेश सिंह, लालसा भारद्वाज, गर्वजीत सिंह, आलोक शर्मा सहित सभी जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित थे। संचालन महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।

कार्यशाला में उपस्थित लोगों ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।

जिला कार्यालय पर करंडा मंडल अध्यक्ष राणा सिंह के पिता,तथा करहिया बूथ अध्यक्ष राकेश सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button