गाजीपुर : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा–कारतूस बरामद!

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/10/025को
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा–कारतूस बरामद!
गाजीपुर। जिले में कानून तोड़ने वालों के लिए अब कोई जगह नहीं!
गहमर पुलिस ने आज मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक और बड़े अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर न्याय के दरवाज़े तक पहुँचा दिया।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला वांछित आरोपी ददन चौधरी (41) पुत्र स्व. रमाशंकर चौधरी निवासी सायर थाना गहमर, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा। प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय मय पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से पक्की खबर मिली कि “साहब! वो दुष्कर्मी ददन चौधरी भदौरा स्टेशन से भागने की फिराक में है…”बस, फिर क्या था गहमर पुलिस ने फौरन कमर कसी, मनिया–सेवराई मार्ग पर नहर पुलिया के पास एम्बुश लगाया।
थोड़ी देर में आरोपी दिखा, पुलिस टीम को देखते ही बौखला गया और तमंचा ताने फायर झोंक दिया!
पुलिस ने बार-बार आत्मसमर्पण का मौका दिया, पर जब उसने हवा में तमंचा लहराते हुए गोलियां चलाईं, तो पुलिस ने भी आत्मरक्षा में सटीक निशाना साधा। गोली सीधे आरोपी के पैर में लगी और वो मौके पर ही धड़ाम से गिर पड़ा। आरोपी के मौके एक देशी तमंचा, कारतूस, खोखा (315 बोल) बरामद हुआ। घायल आरोपी को पुलिस ने तत्काल सीएचसी भदौरा भेजा जहां उसका इलाज जारी है।



