गाजीपुर : सरकारी कार्यालय में स्वच्छता की उपेक्षा , जखनिया का सीओ ऑफिस में कूड़े का अंबार शौचालय भी गंदा।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/07/025को
सरकारी कार्यालय में स्वच्छता की उपेक्षा , जखनिया का सीओ ऑफिस में कूड़े का अंबार शौचालय भी गंदा।
गाजीपुर:जखनियां सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही सीओ आपिस के गलियारे में कूड़े का लगा अंबार
सीओ आपिस के सामने लगा कूड़े का अंबार
जब सरकारी अधिकारीयो के गलियारे में कचरे का अंबार लगा हुआ है तो ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई कर्मी क्या करते होगे
तहसील के पहले तल पर सीओ ऑफिस है बगल मे सप्लाई स्पेक्टर भी बैठते और भी विभाग के अधिकारी बैठते हैं उसके बाद भी सफाई कर्मी इस तरह की लापरवाही कर रहे तो सोचा इस बात का है की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ सफाई कर्मी क्या करते होगे l
सीओ भुड़कुड़ा से पूछने पर उन्होंने ने कहा कि सफाई कर्मियो की बड़ी लापरवाही है यहां शौचालय मे भी काफी गंदगी का अंबार लगा हुआ है l
सीओ भुड़कुड़ा ने कहा कि वीडियो जखनियां से बात हुई है वीडियो जखनियां ने कहा है कि संबंधित कर्मचारी पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी जियेगा।