गाजीपुर : पीजी कॉलेज भुड़कुंडा़ शोधरत छात्रों ने लहराया परचम।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।06/07/025को
पीजी कॉलेज भुड़कुंडा़ शोधरत छात्रों ने लहराया परचम।
जखनियां, गाज़ीपुर।श्री महंत रामाश्रय पीजी कॉलेज भुडकुंडा गाज़ीपुर में शोधरात छात्रों ने अपने परचम को लहराया प्राचीन इतिहास विभाग में प्रोफेसर रमेश कुमार विभाग अध्यक्ष प्राचीन इतिहास के निर्देशन मेंएवं डॉक्टर राजेश कुमार केसरी शोध निर्देशक एवं डॉक्टर सुनील कुमार सिंह गौतम शोध निर्देशक के कुशल निर्देशन में वर्तमान में प्राचार्य प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल की मार्गदर्शन मेमहाविद्यालय द्वारा संचालित ऑनलाइन करियर कोचिंग द्वारा बच्चों ने अपने करियर को अच्छे मुकाम पर पहुंचा जिसमें जेआरएफ शोध छात्र रंजन यादव बिहार सहायक अध्यापक पद पर चयनित हुई तत्पश्चात उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा मुख सेविका पद महिला कल्याण विभाग में चयन हुआ एवं डॉक्टर संध्या मौर्य का चयन प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सरायमीर आजमगढ़ में एवं रणविजय कुमार सिंह का चयन प्रवक्ता इतिहास पद पर कमलापति त्रिपाठी राजकीय इंटर कॉलेज चंदौली एवं तिलकधारी मौर्य एवं जोगेंद्र कुमार का चयन टीजीटी उत्तर प्रदेश में हुआ महाविद्यालय के कुशल शैक्षणिक वातावरण में गाजीपुर के ग्रामीण अंचल में स्थित महाविद्यालय छात्रों को करियर काउंसलिंग द्वारा उनके लक्ष्य को प्राप्त करने में हर संभव प्रयास रत हैं जिम कुशल प्रबंधन के रूप में भूमिका प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल प्राचार्य की है जिनका उद्देश्य इस पद को ज्वाइन करने के बाद महाविद्यालय को शैक्षणिक वातावरण के साथ-साथ बच्चों को देश के प्रति करियर संवारने के साथ-साथ अपने लक्ष्य के प्रति पहुंचाने पहुंचाने का था जिसमें महाविद्यालय में अध्यनरत अथवा शोधछात्रों ने अपने कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य को प्राप्त करने में सदैव आगे रहे जो महाविद्यालय के लिए एक गरिमा का विषय है l