गुरुग्राम : हरे कृष्णा फर्नीचर ने किया भव्य शोरूम का उदघाटन

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
हरे कृष्णा फर्नीचर ने किया भव्य शोरूम का उदघाटन
उदघाटन अवसर पर कृष्ण भक्तों का लगा तांता
श्रीकृष्ण किरतन में कान्हामय हुए लोग
हरे कृष्णा फर्नीचर ने अपना विस्तार लगातार जारी रखते हुए गुड़गांव, दिल्ली, फरीदाबाद के बाद अब नोएडा में अपने भव्य शोरुम का उदघाटन कर दिया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरे कृष्णा फर्नीचर के संचालक महेश गोयल व अनिल गोयल तथा उनका पूरा परिवार सैकड़ों अतिथियों के साथ मौजूद रहा।
अनिल गोयल ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में हरे कृष्णा फर्नीचर सबसे अच्छी क्वालिटी मेंटेन करने के लिए जाना जाता है। नोएडा से जुड़े लोगों को हरे कृष्णा फर्नीचर में पहुंचने के लिए अब दिल्ली व गुड़गांव नहीं जाना होगा क्यों कि नोएडा के प्लाट नंबर ए-2 सैक्टर-10 में अब सभी प्रकार के फर्नीचर की उपलब्धता मौजूद है। उदघाटन अवर पर इस्कॉन मंदिर गुरुग्राम व इस्कान मंदिर नोएडा की पूरी टीम ने पहुंचकर श्री कृष्ण भगवान का किरतन किया। इस मौके पर श्री रामभद्रा प्रभुजी ने अपने प्रवचनों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।