भारतलाइफस्टाइल

जखनिया में अनुराग नर्सरी एंड फ्रूट जूस कॉर्नर का भव्य उद्घाटन, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने किया शुभारंभ

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।17/11/025को

जखनिया में अनुराग नर्सरी एंड फ्रूट जूस कॉर्नर का भव्य उद्घाटन, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने किया शुभारंभ

उन्नत किस्म के पौधे, फ्रेश जूस व एक्वेरियम सजावट की पूरी सुविधा एक ही स्थान पर

जखनिया/गाजीपुर — तहसील जखनिया गेट के सामने स्थित अनुराग नर्सरी एंड फ्रूट जूस कॉर्नर का भव्य उद्घाटन 17 नवंबर 2025 को प्रातः 11 बजे उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बेद प्रकाश पांडेय के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।नर्सरी के प्रोपराइटर राजू खरवार ने बताया कि नर्सरी में उन्नत किस्म के सभी प्रकार के पौधे पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को हर सुविधा एक ही स्थान पर मिल सके।उन्होंने जानकारी दी कि नर्सरी में —फूलों के पौधे,गृह-उपयोगी पौधेछायादार व फलदार पौधे,

सजावटी पौधे सहित सभी श्रेणियों के पौधे उचित मूल्य पर आसानी से उपलब्ध होंगे।राजू खरवार ने यह भी बताया कि नर्सरी परिसर में फ्रेश जूस कॉर्नर की शुरुआत भी की गई है, जहाँ सभी प्रकार के फलों का रस तुरंत निकालकर ग्राहकों को ताज़ा और स्वच्छ रूप में परोसा जाएगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —

पहल टुडे ब्यूरो चीफ अजीत विक्रम यादव, वरिष्ठ पत्रकार पूर्वांचल ब्यूरो चीफ रमेश प्रसाद सोनी, पत्रकार उपेंद्र कुमार, कमलेश यादव, सुरेश पांडे, आनंद प्रजापति, प्रधान लवटू प्रजापति, सुशील तिवारी, अशोक सिंह, सोनू यादव, राहुल रावते,प्रोपराइटर राजू खरवार, सहित तमाम सम्मानित लोगों की उपस्थिति रही।

इसके साथ ही घर की सजावट के लिए नर्सरी में, एक्वेरियम ,सजावटी मछलियाँआवश्यक सजावटी सामग्रियाँ भी सामान्य व उचित दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल रहा और स्थानीय लोगों ने इसे जखनिया के लिए एक बेहतर सुविधा के रूप में सराहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button