लखनऊ शारदा नगर उपकेंद्र के अवर अभियंता निलंबित

लखनऊ शारदा नगर उपकेंद्र के अवर अभियंता निलंबित
नए कनेक्शन का एस्टीमेट मनमाने तरीके से बनाने का मामला
सरोजनी नगर लखनऊ। बिजनौर स्थित शारदा नगर विस्तार विद्युत उपकेेद्र के अवर अभियंता आशुतोष कुमार को गम्भीर अनियमितताओं के आरोप में निलम्बित कर दिया गया है। यह कार्रवाई खटोला गांव निवासी लालजी के शिकायती पत्र पर हुई जांच के बाद हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना के मुताबिक लालजी की पत्नी कुंती देवी ने 21 मई 2025 को दो किलोवाट घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर आवेदन किया था। अवर अभियंता ने 120 मीटर दूरी दर्शाते हुए तीन एलटी पोल प्रस्तावित कर 76,892 रुपये का एस्टीमेट बनाया था, लेकिन आवेदक ने उसे जमा नहीं किया। इसके बाद 18 जून को लालजी ने दोबारा आवेदन किया। इस बार अवर अभियंता ने मात्र 75 मीटर दूरी बताते हुए दो पोल प्रस्तावित किए और 58,515 रुपये का नया एस्टीमेट बनाया। उपभोक्ता ने 30 अगस्त को यह एस्टीमेट जमा दिया, और 19 सितम्बर को मीटर कनेक्शन जारी कर दिया गया। दोनों प्रकरणों में एक ही परिसर के लिए अलग-अलग एस्टीमेट बनाए जाने की आवेदक ने शिकायत कर दी। अधिशासी अभियंता अविनाश कुमार ने प्रकरण की जांच कराई तो शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई। आशुतोष कुमार को मलिहाबाद खंड कार्यालय से संबद्ध किया गया है।



