गाजीपुर : भाजपा-सपा दोनों एक ही थैली के है चट्टे बट्टे – स्वामी प्रसाद मौर्य

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।18/09/025को
भाजपा-सपा दोनों एक ही थैली के है चट्टे बट्टे – स्वामी प्रसाद मौर्य
गाजीपुर में अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा निशाना साधा है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं. दोनों गुंडाराज जंगलराज के पोषक हैं.” स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार में आज सबसे बड़ा कहर नौजवानों की नौकरी पर आया है. जब से बीजेपी सरकार आई है, तब से सरकारी नौकरियों में भर्ती बंद हो गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही 2027 के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज योगी सरकार गांव के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने पर आमादा है. गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कई सरकारी संस्थान निजी हाथों में देने की तैयारी है. केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार सभी मुद्दों पर फेल हो चुकी है।



