फतेहपुर , खागा में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड भारी-भरकम वाहन, ट्रैक्टरो से भी जमकर हो रही लाल सोने की ढुलाई, जनता त्रस्त..!

फतेहपुर , खागा में धड़ल्ले से दौड़ रहे ओवरलोड भारी-भरकम वाहन, ट्रैक्टरो से भी जमकर हो रही लाल सोने की ढुलाई, जनता त्रस्त..!
संगोलीपुर मैडईयन मोरम खदान संचालक की मनमानी आम इंसान के लिए बनी सिर दर्द, जिम्मेदारो में मूंदी आँखे
एसडीएम-सीओ के आवासो के सामने से खुले आम गुजर रहे बेखौफ़ ओवरलोड वाहन, दिन के समय प्रतिदिन लगने वाला जाम का झाम बना आफत….!
संगोलीपुर क्षेत्र के किसानों ने खदान संचालक की मनमानी से परेशान होकर जेसीबी से रोड के बीचो-बीच बनाया गड्ढा…! मिन्नत व आश्वासन के बाद माने किसान..!
खदान संचालक कर रहा मनमानी, अफसरों का नही है खौफ
खागा- संगोलीपुर मोरंग खदान मे मनमानी थमने का नाम नही ले रही है। अफसरों की लगातार खानापूर्ति के लिए की जा रही छापेमारी के बाद भी खदान संचालक को तनिक भी खौफ नही है। खागा में प्रतिदिन एसडीएम और सीओ के आवास के सामने से ओवरलोड मोरंग के लदे वाहन निकलते है। वहीं बुधवार की भोर पहर करीब पांच ओवरलोड मोरंग से लदे वाहन निकल रहे थे जिसमे तीन ओवरलोड वाहन निकल गये। सूत्रो की माने तो दो ओवरलोड मोरंग से लदे ट्रक पकड़े गये है।
संगोलीपुर मोरम खदान अब केवल खागा नगर के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि किशनपुर समेत लगभग तहसील क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सर दर्द बन चुकी है। रात-दिन गुजरने वाले ओवरलोड ट्रक धूल उड़ाते हुए जहां लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां मुफ्त में बांट रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ध्वस्त होती नजर आ रही है।
Balram Singh
India Now24



