
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।14/11/025को
रामपुर मांझा पुलिस ने जुआ खेलते दो अभियुक्तों को 24.25 लाख रुपये और अवैध असलहे के साथ दबोचा
बन्द स्कूल परिसर में चल रहा था हाई प्रोफाइल जुआ, दो तमंचे और कारतूस भी बरामद
गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामपुर मांझा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस टीम ने बंद पड़े विद्यालय परिसर, ग्राम चकेरी (बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास) में छापा मारकर अवैध जुआ खेलते दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। मौके से कुल ₹24,25,000/- नकद, दो पैकेट ताश के पत्ते, एक गमछा, दो अवैध तमंचा (315 बोर) तथा दो जीवित कारतूस सहित अन्य सामग्री बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विनोद कुमार शर्मा, पुत्र स्व. अमरनाथ शर्मा, निवासी एस-8/388, सुधाकर रोड, खजुरी, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी (उम्र 42 वर्ष)हनुमान प्रसाद चौरसिया, पुत्र मुकुन्द लाल चौरसिया, निवासी एस-9/165, नई बस्ती पाण्डेयपुर, थाना लालपुर पाण्डेयपुर, वाराणसी (उम्र 40 वर्ष)जमा तलाशी में दोनों अभियुक्तों से दो मोबाइल फोन और ₹1,594/- नकद भी प्राप्त किए गए बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 120/2025, धारा 3/4 जुआ अधिनियम एवं 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व हमराह टीम, थाना रामपुर मांझाउपनिरीक्षक सरोज कुमार पाण्डेय व हमराह टीम



