Breaking Newsभारत

गुरुग्राम : गौ प्रेमी सेवा संघ द्वारा श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई, गुरुग्राम में छप्पन भोग का आयोजन – गौ सेवा की ओर एक सार्थक कदम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम

गौ प्रेमी सेवा संघ द्वारा श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई, गुरुग्राम में छप्पन भोग का आयोजन – गौ सेवा की ओर एक सार्थक कदम

गुरुग्राम, 17 सितम्बर 2025 – पितृपक्ष एवं एकादशी के पावन अवसर पर गौ प्रेमी सेवा संघ द्वारा श्री राधा कृष्ण गौशाला, बसई, गुरुग्राम में भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया।

इस छप्पन भोग में सूखे मेवे, फल, सब्जियाँ, खल, अन्न से बने लड्डू, दाल, गुड़, हरा चारा आदि शामिल थे। इस अवसर पर संघ के 150 से अधिक सदस्यों ने अपनी सेवा अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों में आचार्य मनीष हरि, श्री मनीत गोयल, श्री नरेश बंसल, श्री राधेश्याम गोयल एवं श्री संजय गोयल शामिल रहे।

आचार्य मनीष हरि ने कहा कि यह आयोजन गौ सेवा और गौ संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर गौ माता की सेवा में योगदान देना चाहिए। गौमाता सड़कों पर भटकती नहीं, बल्कि हम ही उन्हें मजबूर करते हैं क्योंकि हमने गौचर भूमि पर कब्जा कर लिया है।

वरिष्ठ समाजसेवी श्री सतीश तायल ने साध्वी सविता, आचार्य रमेश एवं संघ और गौशाला के स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की और सभी को गौ सेवा कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

श्री मनीत गोयल, श्री मोहित सिंघल एवं श्री नरेश सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ है और इसे हर पितृपक्ष में नियमित रूप से आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा।

श्री नरेश बंसल और श्री प्रदीप बंसल ने बताया कि संघ की रोटी सेवा हर बुधवार को नियमित रूप से की जाती है। इस सेवा को सफल बनाने में श्री विक्की के योगदान को उन्होंने सराहा।

साध्वी सविता ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक हर बुधवार हरा चारा अर्पित कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।

आचार्य रमेश ने संघ के सदस्यों की प्रतिबद्धता को अतुलनीय बताते हुए प्रशंसा की।

श्री रविंद्र गुप्ता और श्री अशोक भारद्वाज ने कहा कि इस पहल से अन्य गौशालाएँ भी प्रेरित होंगी और गोभक्तों से उनका जुड़ाव बढ़ेगा।

श्री परमवीर यादव, श्री होराम एवं श्री राधेश्याम गोयल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन लोगों को प्रेरित करते हैं और वे उत्साहपूर्वक भाग लेकर सहयोग भी करते हैं।

श्री सतीश गुप्ता और श्री राजेश बंसल ने सभी से अपील की कि वे गौ सेवा के लिए आगे आएँ और गौशालाओं को आर्थिक सहयोग दें।

अंत में श्री एम. शर्मा, श्री विनोद शर्मा, श्री विजय मित्तल, श्री अरुण गोयल, श्री योगेश कपूर एवं अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सरकार से अपील की कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कर सनातनी समाज की भावनाओं का सम्मान करे। सरकार को चाहिए कि गौचर भूमि से मुक्त करवा कर गौशालाओं को सौंप दें। साथ ही उन्होंने आम जन से आग्रह किया कि वे इस माँग को अपनी बातचीत का विषय बनाएं।

कार्यक्रम में *विशेष अतिथि पूज्य केशवानन्द सरस्वती काशी, समाजसेवी श्री अजय गोयल, वजीराबाद से समाजसेवी जोगिन्द्र, श्री अनिल गोयल, श्री अंशुल गोयल, श्री अखिल गोयल, श्रीमती दिप्ति गोयल, समाजसेवी अमित कुमार, गौभक्त मुकेश कुमार आदि* की गणमान्य लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम मंगलमय सम्पन्न हुआ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button