गाजीपुर : प्रधान प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों की मारपीट पत्रकार सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।10/06/025को
प्रधान प्रतिनिधि के साथ ग्रामीणों की मारपीट पत्रकार सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज।
जखनिया, गाजीपुर।जखनियां ब्लाक अंतर्गत जमसडा ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि सिहागड यादव को आज सुबह गांव के ही लोगों ने मिलकर लाठी डंडे से व राड से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गए l
दीपक यादव पुत्र सिहागड यादव ग्राम बिथरिया ने दुल्लहपुर थाने पर प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के ही मनोज राम,गोविंद, संदीप,रामकृत,सुब्बा सहित कुछ अज्ञात लोगों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि सिहागड यादव को सुबह उस वक्त मारपीट कर घायल कर दिए जब वह सुबह 6:30 बजे मजदूरों को लेकर जमसडा शिव मंदिर के पास खड़ंजा लगवा रहे थे उसी समय लोगों ने मां बहन की भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे जिससे वह घायल होकर गिर पड़े और बेहोश हो गए तब मारपीट करने वाले लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए प्रार्थना पत्र में दीपक यादव ने बताया कि तीन दिन पहले हिमांशु मौर्य जो अपने को पत्रकार बताते हुए आकर ₹20000 की मांग कर रहे थे उन्हें पैसा न देने पर ग्रामीणों को बरगला कर मारपीट करवाया घायल होने के बाद प्रधान प्रतिनिधि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया लाया गया जहां उपचार के बाद घर भेजा गया इस बारे में प्रभारी निरीक्षक दुल्लहपुर से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि के पुत्र की तरफ से पांच नामजद सहित पत्रकार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है वही खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि गांव के ही रामकृत पुत्र मुखराम ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें कहा था कि मौके पर खड़ंजा नहीं है साथ ही सामुदायिक शौचालय नहीं बना है लेकिन आज ब्लॉक से टीम भेज कर जांच करवाई गई जिसमें खड़ंजा लगा हुआ पाया गया वहीं सामुदायिक शौचालय बना है साफ सफाई का अभाव था और दरवाजा टूटा हुआ मिला जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी गई है l