गाजीपुर- मा. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त, 2025 को जनपद न्यायालय परिसर गाजीपुर में ध्वजारोहण किया गया

Reporting SANTOSH KUMAR YADAV
गाजीपुर- मा. धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त, 2025 को जनपद न्यायालय परिसर गाजीपुर में ध्वजारोहण किया गया व स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण किया गया तथा सभी व्यक्तियों से अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया जिससे हमारा देश और मज़बूत हो सके।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्रों/ PLV द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में एक नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया व महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विजय कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर,जज(सी.डि), सिविल जज (जूनियर डिवीजन), अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहें।