Breaking Newsभारत

न्यायालय में लम्बित वादों का होगा त्वरित निस्तारण_ एआरओ

न्यायालय में लम्बित वादों का होगा त्वरित निस्तारण_ एआरओ

सर्वे विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े_ राजू कुमार

गोरखपुर। नवागत सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) राजू कुमार अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। राजू कुमार गोरखपुर में 2022 से एसडीएम गोला खजनी एसडीएम न्यायिक बांसगांव सहजनवा में ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवा दे चुके हैं श्री कुमार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने एसीएम द्वितीय के साथ साथ सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) का दायित्व सौंपा है श्री कुमार गोरखपुर 50 देवरिया 27 कुशीनगर 4 मऊ 2 सर्वे गांवों के 50 प्रतिशत से अधिक लिपिकीय त्रुटि या मौके की त्रुटि को दुरुस्त करने के लिए अपने अधीनस्थ लेखपालों कानूनगो की मदद से श्री कुमार त्रुटि को दुरुस्त कराने का काम कराएंगे श्री कुमार ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सर्वे विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को परेशान न होना पड़े। आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना ही उनका मुख्य उद्वेश्य है।उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा तथा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा। ताकि शिकायतकर्ताओं/ वादकारियो को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े। न्यायालय में चल रहे वादों को अधिवक्ता गण से सामंजस बनाकर न्यायालय को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे वादकारियों को न्याय संगत तरीके से न्याय मिल सके। अंबेडकर नगर निवासी श्री कुमार फर्रुखाबाद चित्रकूट इलाहाबाद सहित अन्य जनपदों में ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी सेवा दे चुके हैं श्री कुमार अक्टूबर 2022 से गोरखपुर में एसडीएम गोला एसडीएम खजनी बांसगांव सहजनवा एसडीएम न्यायिक का दायित्व ईमानदारी के साथ निर्वहन कर चुके हैं अब एसीएम द्वितीय के साथ-साथ सहायक अभिलेख अधिकारी (एआरओ) का दायित्व देखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button