Breaking Newsभारत

गाजीपुर : मनोज सिन्हा ने कश्मीर में लिखी विकास की गाथा – प्रमोद वर्मा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।

आज दिनांक।10/08/025को

मनोज सिन्हा ने कश्मीर में लिखी विकास की गाथा – प्रमोद वर्मा

जखनियां, गाज़ीपुर। इंडिया टीवी के प्रमुख चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम आप की अदालत में गाजीपुर के लाल पूर्वांचल के विकास पुरुष जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का साक्षात्कार वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के साथ धमाकेदार रहा। गाजीपुर के लोग उनके साक्षात्कार को लेकर उत्सुक दिखे और मोबाइल टीवी चैनलों पर कार्यक्रम के प्रसारण को गाजीपुर के बहुतायत लोगों ने देखा सुना। इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा प्रतिष्ठित चैनल इंडिया टीवी पर आप की अदालत में गाजीपुर का पहला व्यक्ति महामहिम मनोज सिन्हा के रूप में कार्यक्रम में शिरकत किया यह हम सभी गाजीपुर वासियो के लिए गौरव की बात है। मनोज सिन्हा ने बड़े बेबाकी से वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा के सवालात का जवाब दिया और जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किस प्रकार से विकास की राह पर अग्रसर हो रहा है आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है, आतंक के आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और जम्मू कश्मीर के लोगों में खुशहाली आ रही है, इन सारे सवालों का जवाब पूरे देश ने देखा। मनोज सिन्हा जी जब से मुकुट मणी भारत के अभिन्न अंग जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल बने हैं, जम्मू कश्मीर प्रगति के राह पर बढ़ चला है, वहां के लोग अब अमन चैन की नींद सोते हैं, आतंकवाद पर अब पाक परस्त कोई कैलेंडर कश्मीर में नहीं जारी होता है, नए उद्योग धंधे वहां स्थापित हो रहे हैं। मनोज सिन्हा ने कहा अब कश्मीर नया बन रहा है यहां वायलेंस नहीं स्टार्टअप चल रहा है, नए कश्मीर में टेरर विक्टिग परिवारों के परिजनों को अब नौकरी मिल रही है, नए कश्मीर के लोग खुद जीने के अधिकार को तय कर रहे हैं, नए कश्मीर में नवयुवा, दंपति परिवार के लोग झेलम के किनारे देर शाम तक जाकर लुफ्त उठाते हैं, नया कश्मीर विकास की रफ्तार में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा है। मनोज सिन्हा ने अखिलेश यादव के तुष्टीकरण बयान महादेव ऑपरेशन को भी स्पष्ट करते हुए बताया कि कि यह आपरेशन किसी धर्म विशेष से नहीं था, जिस पहाड़ियों पर यह ऑपरेशन चल रहा था उस पहाड़ी क्षेत्र का नाम ही महादेव था जिसके नाम पर महादेव ऑपरेशन चलाया गया और मुझे तब जाकर सुकून मिला जब पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकवादियों को हमारे सुरक्षा बलों ने मार गिराया। उन्होंने गाजीपुर के कार्यकर्ताओं और उनके सुख-दुख की बातों को कहना नहीं भूला की दुख की घड़ी में भी पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के घर उनकी माता के त्रयोदशी में आना उसकी चर्चा करना और समय समय अपने लोगो के कार्यक्रमों में आना गाजीपुर के लोगों के प्रति उनका अपार प्रेम दर्शाता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, उमाशंकर यादव, प्रशांत सिंह, पंकज सिंहा, राजेश सोनकर, मनोज यादव, रमेश सोनी, सुरेश पांडेय, अरुण सिंह, वरुण, सिक्की, पंकज सिंह सहित प्रमुख लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button