Breaking Newsभारत

लखनऊ के इन आठ जोन में नो-पार्किंग, अगर खड़े किए वाहन तो उठा लिया जाएगा, 16 क्रेनें तैयार

लखनऊ के इन आठ जोन में नो-पार्किंग, अगर खड़े किए वाहन तो उठा लिया जाएगा, 16 क्रेनें तैयार

लखनऊ के आठ जोन को नो पार्किंग एरिया घोषित किया गया है। अगर इन जगहों पर वाहनों को पार्क किया तो उठा लिया जाएगा। 16 क्रेनों के साथ नगर निगम तैयार है।

लखनऊ जिले में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम की ओर से चिन्हित आठ जोन के अंदर नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने पर उन्हें क्रेन से उठाने की तैयारी की है। इसके लिए 16 क्रेन के साथ यातायात विभाग तैयार है। क्रेन से उठाए गए यह वाहन नगर निगम के संबंधित जोन में स्थित प्रवर्तन बूथ के पास डंपिंग यार्ड में खड़े कराए जाएंगे। यातायात विभाग की ओर से बताया गया कि इसके लिए 6 से 8 अगस्त तक इन जोनों में जागरुकता अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने अपील की कि नो-पार्किंग स्थलों पर अपने वाहनों को पार्क न करें। कुछ ही दिन में नगर निगम और यातायात पुलिस अभियान शुरू करने की तारीख भी तय करेगी।
जोन-1 हजरतगंज/सहारागंज के नो पार्किंग स्थलहजरतगंज चौराहा (अटल चौक) से राजभवन गेट नंबर 2, सिकंदरबाग चौराहा, हजरतगंज चौराहा से बाल्मिकी तिराहा और सुभाष चौराहा तक, अल्का तिराहा से डनलप व सहारागंज तक और सहारागंज व डनलप से सप्रू मार्ग से श्रीराम टावर तक, रॉयल होटल चौराहा से राणा प्रताप चौराहा, मेफेयर तिराहा से नावेल्टी लालबाग चौराहा तक।

जोन-2 चारबागरविन्द्रालय से जीआरपी लाइन, चारबाग से कैसरबाग बस अड्डा, नजीराबाद चौकी से झंडेवाला पार्क मौलवीगंज तक, अशोकलाट चौराहा से सुभाष चौराहा तक नो पार्किंग रहेगी।

जोन-3 महानगरनिशातगंज से बादशाहनगर, आईटी चौराहा, आईटी चौराहा से हनुमान सेतु तिराहा तक, कपूरथला/इंजीनियरिंग कालेज चौराहा से राम राम बैंक चौराहा, कपूरथला से अलकापुरी तक, फैजुल्लागंज से केशवनगर मोड़ तक, फैजुल्लागंज सब्जीमंडी से मडियांव ढाल तक नो पार्किंग रहेगी।
जोन-4 मनोज पांडेय व पालिटेक्निक चौराहापॉलीटेक्निक चौराहा से लेखराज मार्केट, टेढ़ीपुलिया चौराहा से मामा चौराहा, टेढ़ीपुलिया से गुडम्बा, पॉलीटेक्निक से मुंशीपुलिया चौराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा से सुषमा हास्पिटल तिराहा, पत्रकारपुरम से मनोज पांडेय व हुसड़िया चौराहा तक नो पार्किंग रहेगी।जोन-5 बाराबिरवा/आलमबाग नहरआलमबाग टेढ़ीपुलिया से आलमबाग चौराहा, आलमबाग चौराहा से बाराबिरवा चौराहा तक नो पार्किंग रहेगी।जोन-6 मेडिकल कालेज/चौकचरक चौराहा से नक्खास तिराहा, मेडिकल कालेज चौराहा से शाहमीना तिराहा, लालमाधव हैदरगंज तिराहा से बालाजी मंदिर और कोनेश्वर तिराहा से बालागंज तिराहा तक नो पार्किंग है।जोन-7 बीबीडी/भूतनाथकठौता से आईजीपी चौराहा, कठौता से चिनहट तिराहा, कठौता से हनीमैन चौराहा, हनीमैन चौराहा से हुसड़िया चौराहा, बीबीडी से तिवारीगंज तिराहा तक नो पार्किंग रहेगी।जोन-8 लुलु मॉल/आशियानासुभानी खेड़ा व तेलीबाग से पीजीआई तक, सत्यसाईं दाता मार्ग से प्लासियों मॉल से लूलू मॉल तक नो पार्किंग रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button