Breaking Newsभारतराजनीति
यूपी कैबिनेट बैठक: 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अटल बिहारी बाजपेयी छात्रवृति योजना को मिली मंजूरी

यूपी कैबिनेट बैठक: 18 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अटल बिहारी बाजपेयी छात्रवृति योजना को मिली मंजूरी
यूपी कैबिनेट की बैठक में 18 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसमें अटल बिहारी बाजपेयी छात्रवृति योजना शामिल है।
यूपी कैबिनेट की बैठक आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान सभी कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे। इस बैठक नव नियुक्त मुख्य सचिव एसपी गोयल शामिल हुए। सीएम ने सभी मंत्रियों ने उनका औपचारिक परिचय कराया।
बैठक में बाढ़ के हालातों पर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में 19 प्रस्ताव रखे गए। इसमें से 18 पर मुहर लगी। इस बैठक भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी-चिवनिंग उत्तर प्रदेश राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजना पर मुहर लगी। इस योजना के तहत पांच बच्चों को यूके पर पढ़ाई के लिए खर्च उठाने का प्रावधान है।