गोरखपुर : श्रीपंचदेव हनुमान मंदिर का धूमधाम से मनाया गया 13वां स्थापना दिवस

श्रीपंचदेव हनुमान मंदिर का धूमधाम से मनाया गया 13वां स्थापना दिवस
गोरखपुर
श्रीपंचदेव हनुमान मंदिर ट्रस्ट ( रजि) की ओर से बुद्ध विहार पार्ट- सी, तारामंडल स्थित श्री पंचदेव हनुमान मंदिर का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर दो दिवसीय (31 जुलाई और 1 अगस्त) कार्यक्रम का आयोजन. पहले दिन मानस पाठ, दूसरे दिन विशाल भंडारा और भजन संध्या के साथ समापन हुआ। बाहर से आए कलाकारों ने अपने मधुर सुरों से माहौल को भक्तिमय कर दिया है। सभी कॉलोनिवासियों ने भजन का जमकर आंनद लिया. मुख्य पुजारी पं. सुरेश दुबे ने विधि विधान से पूजन अर्चन किया।कार्यक्रम में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह,कृष्णगोपाल तिवारी, अजय सिंह, राजकुमार सिंह, राजेश निगम, संतोष मिश्रा, रंजीत रावत, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री संजीत श्रीवास्तव, मंजीत, रामप्रकाश शर्मा, मंजू निगम, आराधना सिंह, द्रोपदी देवी ,आशीष गोयल, युवराज सिंह और अन्य भक्तगण उपस्थित थे।