लखनऊ सीबीआई में तैनात एसआई वीरेंद्र पर कार्यालय में धनुष बाण से हमला, हमलावर गिरफ्तार

लखनऊ सीबीआई में तैनात एसआई वीरेंद्र पर कार्यालय में धनुष बाण से हमला, हमलावर गिरफ्तार
लखनऊ में सीबीआई में तैनात एसआई वीरेंद्र पर कार्यालय में धनुष बाण से हमला कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
राजधानी लखनऊ में सीबीआई में तैनात एसआई वीरेंद्र पर शुक्रवार को एक हमलावर ने कार्यालय में धनुष बाण से हमला कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
घायल एसआई का हालचाल लेने के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीं, सीबीआई एसआई की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है और जांच की जा रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हमलावर 1993 में रेलवे में एक मामले में ट्रैप हुआ था। वह रेलवे का कर्मचारी था या वादी इसकी जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुराने दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पुराने मामले को लेकर ही आरोपी ने ये वारदात की।
				


