गाजीपुर : थाना दिवस पर भुड़़कुडा़ कोतवाल पर ने सेवानिवृत्ति सैनिक ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप।

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/07/025को
थाना दिवस पर भुड़़कुडा़ कोतवाल पर ने सेवानिवृत्ति सैनिक ने थप्पड़ मारने का लगाया आरोप।
जखनिया, गाजीपुर।कोतवाली भुडकुडा में आयोजित थाना समाधान दिवस पर भुडकुडा कोतवाल धीरेंद्र प्रताप सिंह पर फरियादी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोतवाल ने हमें मां बहन की गाली देते हुए थप्पड़ जड़ने लगे यह देख वहां लोग हतप्रभ रह गए l
कोतवाली भुडकुडा के कृतसिंह पुर निवासी सुभाष सिंह यादव पुत्र पतिराम यादव जो सेना से वर्ष 2012 में सेवानिवृत हुए हैं जिनका गांव में चकमार्ग को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था चकरोड जिसका आराजी नंबर 79 है जो करीब 500 मीटर लंबा है जिसमें करीब 10 से 15 कास्तकारों की जमीन आ रही है उप जिलाधिकारी जखनिया द्वारा उक्त चकरोड की पैमाइश कर सीमांकन करने का आदेश भी हुआ जिस पर टीम पैमाइश के लिए गई लेकिन सीमांकन नहीं हो सका जिस पर सभी काश्तकारों ने जमीन पर बुवाई कर दी जब सुभाष अपने खेत की जुताई कर रहे थे उसी समय विपक्षी अनिल यादव ने डायल 112 को फोन कर दिया जिस पर पुलिस पहुंचकर सुबह दोनों पक्षों को थाने बुलाई लेकिन कोई बात नहीं हो सकी इसके बाद पुलिस शनिवार को थाना समाधान दिवस पर बुलाई थी जिस पर सुभाष सिंह यादव ने कहा कि मैं उप जिलाधिकारी से बताया हूं कि सभी लोग खेत की बुवाई कर चुके हैं और राजस्व की टीम खेत खाली होने के बाद चकरोड की पैमाइश करेगी इसी वजह से मैं भी अपने खेत की जुताई किया था यह सुनते ही आग बबूला हुए भुड़कुड़ा कोतवाल ने मां बहन की गालियां देते हुए थप्पड़ मारने लगे और वहां से भगा दिया जिस पर सुभाष ने कस्बे में पहुंचकर जन सेवा केंद्र से मुख्यमंत्री महोदय को शिकायती पत्र लिखकर भुड़कुड़ा कोतवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की इस बारे में प्रभारी निरीक्षक भुडकुडा से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने किसी को मारा पीटा नहीं है सुभाष काफी बदतमीजी के साथ पेश आ रहें थे यह एक पखवाड़े में तीन बार झगड़ा कर चुका है और राजस्व कर्मियों से ऊलजुलूल की बातें कर रहा था।भुडकुडा कोतवाल पर यह आरोप भी लग रहा कि जब से वह आए हैं फरियादियों के साथ बदसलूकी करते हैं आज थप्पड़ मारने की चर्चा पूरे कस्बे में हो रही है।