लखनऊ जिम्मेदारों का कारनामा: लंबी दूरी पर 50 हजार लेकर दिया बिजली कनेक्शन, पोल खुली तो उखाड़ लिया मीटर

लखनऊ जिम्मेदारों का कारनामा: लंबी दूरी पर 50 हजार लेकर दिया बिजली कनेक्शन, पोल खुली तो उखाड़ लिया मीटर
लखनऊ में जिम्मेदारों का बड़ा कारनामा सामने आया है। लंबी दूरी पर 50 हजार लेकर उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन दिया। पोल खुली तो मीटर उखाड़ ले गए। दो सदस्यीय कमेटी प्रकरण की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि पैसे ने मिलने पर बिचौलिए ने खेल बिगाड़ दिया।
राजधानी लखनऊ में बीकेटी के साढ़ामऊ उपकेंद्र इलाके में महिला से 50 हजार रुपये लेकर दो किलोवाट का बिजली कनेक्शन देने वाली पूरी टीम जांच में फंसती नजर आ रही है। इस प्रकरण की जांच शुरू होने से पहले विभाग ने महिला के घर से उखाड़ा गया मीटर शनिवार को दोबारा लगाकर बिजली चालू कर दी।
अब तक की जांच में जूनियर इंजीनियर, फीडर मैनेजर के द्वारा 40 मीटर से ज्यादा दूरी पर कनेक्शन दिए जाने की जांच सोमवार को पूरी होकर उच्च अफसरों तक रिपोर्ट पहुंच जाएगी। उधर, यह भी कहा जा रहा कि लंबी दूरी होने पर भी जिस बिचौलिए ने बिजली कनेक्शन दिलाने और लेनदेन में अहम भूमिका अदा की थी, उसको एक भी धेला नहीं मिला तो उसने ही पूरा खेल बिगाड़ दिया।
पूरा मामला जानिए
महिला कल्पना राजपूत का आरोप कि उनके पति ने 50 हजार रुपये देकर बिजली कनेक्शन लिया था। घर से पोल की दूरी ज्यादा होने के कारण यह रकम ली गई थी। कनेक्शन होने के बाद बिल भी जमा कर रही थी। वह जब अपने मायके गई थी तो उनके घर का कनेक्शन काट करके मीटर को उतार लिया गया। महिला उपकेंद्र पर गई तो बताया गया कि यह कनेक्शन दूसरी कल्पना राजपूत के घर में लगना था। महिला का यह भी आरोप कि लंबी दूरी होने का ही 50 हजार रुपया लिया गया था।
जांच टीम मांग रही साक्ष्य
एक बड़े अफसर के इशारे कनेक्शन देने वाली टीम को बचाया जा रहा है। इसीलिए जांच टीम महिला से 50 हजार रुपये देने का साक्ष्य पेश करने का दबाव बना रही है। जबकि, 40 मीटर से ज्यादा दूरी पर बिना एस्टीमेट के बिजली कनेक्शन देना ही सुविधा शुल्क लिए जाने का सबसे बड़ा साक्ष्य है।
दो सदस्यीय कमेटी कर रही जांच
बीकेटी खंड के अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता ने रविवार को बताया कि महिला को बिजली कनेक्शन देकर और फिर काटने के साथ ही 50 हजार रुपये लिए जाने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शीर्ष स्तर से मिले निर्देश पर दो सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच शुरू कराई गई है। साथ ही, महिला कल्पना राजपूत के घर में दोबारा मीटर को लगाकर बिजली को चालू किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।