गोरखपुर नागपंचमी 2025: गोरखनाथ मंदिर में जुटेंगे सुबे के 300 से अधिक पहलवान, चुने जाएंगे ‘केसरी- वीर अभिमन्यू

गोरखपुर नागपंचमी 2025: गोरखनाथ मंदिर में जुटेंगे सुबे के 300 से अधिक पहलवान, चुने जाएंगे ‘केसरी- वीर अभिमन्यू
उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को पुरस्कार के रूप में 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 51 हजार रुपये प्राप्त होंगे। उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को 51 हजार रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।
नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 28 और 29 जुलाई को होगी। कुश्ती संघ की तरफ से प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों में नकद रुपये की पुरस्कार राशि वितरित की जाएगी।
इस बार प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों समेत 300 से अधिक पहलवान प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी के उपस्थित रहने की संभावना है। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष व आयोजन अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिनेश सिंह ने कहा कि नागपंचमी पर्व पर देश में खेलों की प्राचीन परंपरा रही है।
गोरखनाथ मंदिर का भी इस परंपरा से गहरा जुड़ाव है। मंदिर में हर वर्ष इस पर्व पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है। कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते कुछ साल से प्रतियोगिता का स्वरूप विराट कर दिया गया है।उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार व वीर अभिमन्यु तीन वर्गों में होगी। इसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों समेत गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी आदि जिलों के पहलवान भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश केसरी को मिलेंगे 1.01 लाख रुपये नकदबताया कि उत्तर प्रदेश केसरी के विजेता को पुरस्कार के रूप में 1.01 लाख रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 51 हजार रुपये प्राप्त होंगे। उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को 51 हजार रुपये नकद व गदा और उप विजेता को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।जबकि वीर अभिमन्यु का खिताब जीतने वाले को 51 हजार रुपये नकद व गदा तथा उप विजेता को 21 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त होगा। बताया कि इस बार तीनों ही वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को भी 11-11 हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप देने की तैयारी है।