छत्तीसगढ़ : बिहारपुर के कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया

बिहारपुर के कार्यकर्ताओं ने स्व अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन मनाया
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
सुरजपुर जिले से एक सकारात्मक और प्रेरणादायक किया गया। जिले के सभी विकासखण्डों में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया।
कहीं सुशासन दिवस के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई गई।
जिले भर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और
“अटल बिहारी अमर रहें” के नारे लगाए।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के कार्यकाल को स्वर्णिम काल बताते हुए उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों को याद किया।



