कांवड़ियों पर हमला, ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे व तलवार से हमले का आरोप; नमाज के दौरान डीजे को लेकर हुआ था विवाद

कांवड़ियों पर हमला, ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे व तलवार से हमले का आरोप; नमाज के दौरान डीजे को लेकर हुआ था विवाद
घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घटना के बाद आक्रोशित कांवड़िये नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और वहां घंटों हिंदू संगठनों संग विरोध प्रदर्शन किया।
यूपी के प्रयागराज स्थित मऊआइमा के ग्राम सराय ख्वाजा में शुक्रवार दोपहर डीजे संग जुलूस निकाल रहे कांवड़ियों का दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया। कांवड़ियों का आरोप है कि उन पर ईंट-पत्थर व तलवार से हमला किया गया। बीच बचाव के लिए पहुंचीं महिलाओं से अभद्रता की गई। पुलिस ने दूसरे समुदाय के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। साथ ही 15 नामजद समेत 65 पर केस दर्ज किया है।
डीजे जुलूस निकालकर जल भरने जा रहे थेमहेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि उनके ही गांव के रामकृष्ण सरोज, पुरषोत्तम सिंह, राजेंद्र जायसवाल, अंकित सरोज, शशांक कश्यप, मनीष कश्यप, शुभम प्रजापति, हरिकेश, धीरज आदि कांवड़िये शुक्रवार दोपहर डीजे साउंड संग जुलूस निकालकर जल भरने जा रहे थे।
ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे और तलवार से हमलाआरोप है कि धर्मस्थल के पास पहुंचते ही वहां मौजूद दूसरे समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर चलाते हुए लाठी-डंडे, तलवार आदि से हमला कर दिया और जातिसूचक गालियां दीं। पिटाई से कई कांवड़ियों को चोटें आईं। बीच बचाव में आईं महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। झंडे को भी फाड़ दिया गया।
कांवड़िये पहुंचे थानेघटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और किसी तरह मामला शांत कराया। घटना के बाद आक्रोशित कांवड़िये नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और वहां घंटों हिंदू संगठनों संग विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया भी पहुंच गए।
इन पर मुकदमा दर्जइसके बाद महेंद्र की तहरीर पर मोहम्मद तौसीफ, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद तस्लीम, मोहम्मद राजू, मोहम्मद सद्दू, मोहम्मद अबरार, मोहम्मद शहजाद, तुफैल अहमद, मोहम्मद कल्लू, सुहैल अहमद, जीवन, मंजू साईं, मोहम्मद सलमान, डॉक्टर शमशाद (कनकटा) व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आवाज कम कराने को लेकर हुई नोकझोंकमुस्लिम पक्ष का आरोप है कि जुमे की नमाज के समय डीजे का साउंड कम करने को कहने पर कांवड़िये उग्र हो गए। इसी बात पर बहस हुई।
पुलिस का बयानमौके पर दोनों पक्षों में नोकझोंक हुई थी। मारपीट जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। -कुलदीप सिंह गुनावत, डीसीपी गंगानगर