जखनिया, गाजीपुर : श्रावण पर्व पर जखनिया शिव मंदिर में भव्य भंडारा, बैद्यनाथ धाम रवाना होंगे सैकड़ों कांवरिये

श्रावण पर्व पर जखनिया शिव मंदिर में भव्य भंडारा, बैद्यनाथ धाम रवाना होंगे सैकड़ों कांवरिये
जखनिया, गाजीपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर जखनिया शिव मंदिर कमेटी एवं कांवरिया संघ के संयुक्त तत्वावधान में शिवभक्तों के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे और भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन नजर आए।
इस दौरान कांवरिया संघ के सदस्य शनिवार सुबह विशेष ट्रेन से सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए रवाना होंगे। कांवर यात्रा का उद्देश्य जनकल्याण और सामाजिक समर्पण बताया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशोक गुप्ता, जिन्होंने कहा कि श्रद्धालु लोक कल्याण और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए कांवर यात्रा पर निकलते हैं।
इस मौके पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीपू गुप्ता, कोषाध्यक्ष दिनेश सोनकर, उपाध्यक्ष विजय वर्मा, संरक्षक सोनू जायसवाल, नागेंद्र यादव,राहुल चौरसिया, जयप्रकाश यादव, कृष्णानंद समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भंडारे के सफल आयोजन को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया। आयोजकों ने बताया कि कांवर यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया गया है वही आयोजक मंडल द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित पत्रकारों को जिसने रमेश सोनी वेद प्रकाश पांडे उपेंद्र कुमार अशोक गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।