फतेहपुर : अवैध हूटर बजाते हुए निकली तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से अनहोनी होते होते बची

फतेहपुर : अवैध हूटर बजाते हुए निकली तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से अनहोनी होते होते बची
घर में श्राद्ध कार्यक्रम मेहमान घर के बाहर थे, हुड़दंग करते हुए निकला तेज रफ्तार बोलेरो का ड्राईवर
घर के बाहर बैठी महिलाओं को आपत्ति जनक इशारा और गाली गलौज देने से लोगों का टूटा सब्र,दबंग की हुई धुनाई
फिर भी हरकत से बाज न आया दबंग, लोगों की मांग पुलिस करे दबंग के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई, चपेट में आने से जा सकती थी दो बच्चों की जिंदगी
ललौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुजानपुर में शाम को बड़ी घटना घटने से बची
शुक्रवार को सुजानपुर निवासी योगेंद्र सिंह पटेल अपने पूर्वज पिता का श्राद्ध कार्यक्रम रखे थे जिस कारण से घर में मेहमान और गांव वाले निमंत्रण में शामिल हुए थे शाम करीब साढ़े पांच बजे सुजानपुर गांव का ही रहने वाला अंकित उर्फ गांजा अपनी बोलेरों कार से घर के सामने से बहुआ गाज़ीपुर रोड में तेज रफ्तार में अवैध हूटर बजाते हुए निकला घर के सामने से उसने करीब पांच छह चक्कर लगाए बाद में उसने हूटर बजाते हुए कुछ लोगों को कार में बैठाए गाली गलौज और निमंत्रण में आईं घर के बाहर बैठी बहनों को हांथ से आपत्तिजनक इशारा व जोर जोर से गाली देते हुए निकला जिस पर आगे जाकर घर तथा गांव के संभ्रांत लोगों ने उसे समझाया कि योगेंद्र के घर में श्राद्ध कार्यक्रम है इस प्रकार से गाली गलौज और हूटर बजा के तेज रफ्तार में कार लहराते हुए ना निकलो बच्चे भी हैं कोई घटना हो सकती है लेकिन फिर भी अंकित उर्फ गांजा लोगों की बात नहीं सुनी और गाड़ी चढ़ा कर जान से मार डालने की धमकी दी और गांव के अन्दर प्राइमरी स्कूल के पास शिवा की दुकान के सामने लोगों को गाली देने लगा जिस पर लोगों को साथ लेकर बहुआ चौकी पीड़ित योगेंद्र पहुंचे तो पुलिस ने प्रार्थना पत्र देने को कहा लेकिन उतनी ही देर में अंकित उर्फ गांजा ने शिवा की दुकान में आग लगाने को आगे बढ़ा क्योंकि शिवा उसकी गाली गलौज करते वीडियो बना रहा था इस बीच गाली सुन रहे लोगों और महिलाओं का सब्र टूट गया और अंकित गांजा की पिटाई कर दी सूचना पर ग्राम प्रधान हेमलता पटेल घटना स्थल पर पहुंची बहुआ चौकी पुलिस पहुंची मामले को गंभीरता से लेकर तहरीर लेकर कार्यवाही शुरू की लेकिन पुनः सात बजे फिर से अंकित योगेंद्र के घर के सामने से कार लहराते हुए निकला जिसमें एक महिला और दो बच्चों की जान जाते जाते बची ग्राम प्रधान के साथ लोगों ने पुलिस प्रशाशन से मांग की कि इस प्रकार की गुंडई बर्दाश्त नहीं की जा सकती ऐसे दबंगों को ठोस सबक मिले गांव वालों ने बताया कि अंकित उर्फ गांजा नाबालिग लड़कियों को भगाने में भी कई मामलों में नामजद रह चुका है और नया नया गुंडा बनने की फिराक में है लोग ऐसी गुंडई बर्दाश्त नहीं करेंगे पुलिस शख्त कार्यवाही करे l
Balram Singh
India Now24