लखनऊ लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य सड़क हादसे टालने के लिए भर रहे गड्ढे

लखनऊ लोक निर्माण विभाग ने शुरू किया कार्य सड़क हादसे टालने के लिए भर रहे गड्ढे
लोक निर्माण विभाग ने राजधानी की सड़कों पर बारिश के दौरान हुए गड्ढे भरने की मुहिम शुरू की है। विभाग का मांनना है कि ऐसे गड्ढे भरे जाने से हादसे टलेंगे।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सत्येंद्र नाथ ने शुक्रवार को बताया कि ऐसे गड्ढे भरने की मुहिम डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर को जाने वाले फोरलेन सड़क से शुरू की गई है। इस सड़क पर दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे ,जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सावन के पहले दिन हनुमान सेतु से लेकर डालीगंज चौराहे तक दोनों तरफ की सड़कों पर जितने भी गड्ढे थे, उनको भरने का काम कर दिया गया है। इससे आवागमन सुगम हो गया है। इसके साथ ही विक्रमादित्य मार्ग ,हनुमान सेतु, कानपुर रोड और लोहिया पथ पर भी गड्ढे भरे जा रहे हैं। उन्होंने बताया जनता से जो भी सूचनाओं मिलती , उस पर तत्काल अमल किया जा रहा है।