Breaking Newsभारतराजनीति

गोरखपुर : भारत की महामहिम राष्ट्रपति ने गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन-पूजन, लिया आशीर्वाद

गोरखपुर: भारत की महामहिम राष्ट्रपति ने गोरखनाथ मंदिर में किए दर्शन-पूजन, लिया आशीर्वाद

ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि स्थली पर टेका मत्था, दी भावभीनी श्रद्धांजलि,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राष्ट्रपति का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, अगवानी में वेदपाठी विद्यार्थियों ने किया वैदिक मंत्रोच्चार, साधु-संतों ने भी किया अभिवादन

गोरखपुर। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सोमवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। पूरे विश्व मे प्रसिद्ध नाथपंथ की इस पीठ पर राष्ट्रपति का गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया गया। राष्ट्रपति के साथ प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर भ्रमण के दौरान राष्ट्रपति बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं के पास भी गईं और करबद्ध होकर और हाथ लहराकर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

एम्स गोरखपुर का दीक्षांत समारोह संपन्न होने के बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु पहले सर्किट हाउस और फिर वहां से गोरखनाथ मंदिर आईं। यहां मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया। मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भगृह के प्रवेश द्वार तक साधु-संतों ने उनका अभिवादन किया। इस दौरान वेदपाठी विद्यार्थियों ने मंत्रोच्चार कर महामहिम का स्वागत किया। वेदपाठी विद्यार्थियों द्वारा उच्चारित वेदमंत्रों की गूंज के बीच महामहिम राष्ट्रपति मुख्य मंदिर में शिवावतारी गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा समक्ष पहुंची और श्रद्धावनत होकर दर्शन-पूजन किया। यहां राष्ट्रपति के साथ गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यों ने विधि विधान से पूजन की प्रक्रिया संपन्न कराई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button