Breaking Newsभारत
गोरखपुर : भारी वर्षा होने से जल जमाव के कारण 31 जुलाई, 2025 तक चलने वाली निम्न गाड़ियां निरस्त रहेंगी

भारी वर्षा होने से जल जमाव के कारण 31 जुलाई, 2025 तक चलने वाली निम्न गाड़ियां निरस्त रहेंगी
गोरखपुर, 15 जुलाई, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मैलानी-नानपारा रेल खंड के भीरा खीरी-पलिया कलां स्टेशनों के मध्य भारी वर्षा होने से जल जमाव के कारण 31 जुलाई, 2025 तक चलने वाली 52261/52262 एवं 52263/52264 नानपारा-मैलानी-नानपारा सवारी गाड़ी तथा 19, 20, 26 एवं 27 जुलाई, 2025 को चलने वाली 52259/52260 बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।