गुरुग्राम : द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में दिखी तीज महोत्सव की धूम

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज में दिखी तीज महोत्सव की धूम
शुक्रवार को गुरुग्राम के द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय का नजारा देखने लायक था ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरियाली तीज महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया गया ।कॉलेज के मीडिया अधिकारी प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने बताया कि यह आयोजन अपने आप में खास था क्योंकि तीज महिलाओं का सबसे प्रिय त्योहार होता है और इस बार कॉलेज की कमान भी एक महिला के हाथ में है ।इसलिए अबकी बार महिलाओं में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला ।कॉलेज प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने स्वयं झूला झूल कर इस अवसर को और भी यादगार बना दिया ।उन्हें इस दौरान घेवर की मिठाई बाँटते देखा गया । महाविद्यालय के विद्यार्थियों ,कर्मचारियों और शिक्षकों के तालमेल और आपसी सौहार्द के चलते यह आयोजन और भी जीवंत हो उठा ।प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहार भी धूम धाम से मनाएँगे और कॉलेज की हर गतिविधि को सिद्धत से करेंगे । हम सब मिलकर इस कॉलेज को बुलंदियों पर ले जाएँगे । उन्होंने आगे कहा कि मेरे पास कॉलेज का समय कम है और काम ज़्यादा । इसलिए मेरी स्पीड सामान्य से चार गुना ज़्यादा रहेगी ।