Breaking Newsभारत
लखनऊ बिजली कर्मियों ने मुख्य अभियंता को घेरा

लखनऊ बिजली कर्मियों ने मुख्य अभियंता को घेरा
मीटर लगाने के विरोध में कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की बिजली कर्मचारियों के घरों में मीटर लगाने की मुहिम के विरोध में बृहस्पतिवार शाम को कर्मचारियों ने लखनऊ सेंट्रल जोन के मुख्य अभियंता रवि कुमार अग्रवाल का घेराव करके प्रदर्शन किया। हुसैनाबाद के नींबू पार्क के निकट स्थित कार्यालय में कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान मीटर लगाए जाने का विरोध किया है। इन प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि वह किसी भी हालत में मीटर लगने नहीं देंगे। उधर मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल ने बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहां की प्रबंधन के द्वारा कर्मचारी के घरों में मीटर लगाने का निर्णय है इसलिए सभी को इसे स्वीकार करना ही पड़ेगा।