गाजीपुर : जमसडा गांव में 17 बिंदुओं को लेकर पहुंची जांच टीम, विकास कार्यों की बारीकी से हुई जांच, सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।02/07/025को
जमसडा गांव में 17 बिंदुओं को लेकर पहुंची जांच टीम, विकास कार्यों की बारीकी से हुई जांच, सैकड़ों ग्रामीण रहे मौजूद
दुल्लहपुर, गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसडा गांव में बुधवार को 17 अलग-अलग विकास कार्यों की जांच को लेकर प्रशासनिक जांच टीम पहुंची। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरजा शंकर सरोज, जेई, आधा दर्जन सचिवों के साथ गांव में पहुंचे और वहां हुए विकास कार्यों की बारीकी से जांच की।
जांच के दौरान खड़ंजा, सीमेंट चेयर, हैंडपंप, जलनिकासी व्यवस्था, ग्राम पंचायत भवन, रिबोर हैंडपंप सहित कई योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया गया। विशेष रूप से रमापति के घर से मार्कंडेय के घर तक खड़ंजा, नगीना से जितेंद्र के घर तक इंटरलॉकिंग, सुरेंद्र से पीच रोड तक खड़ंजा और सोनहड़ा सरहद से शिव मंदिर तक खड़ंजा निर्माण कार्यों की जांच की गई।
विपक्षियों ने आरोप लगाया कि अति प्राचीन शिव मंदिर के सामने लगाया गया खड़ंजा कार्य मानकों के अनुरूप नहीं है। इस पर जांच अधिकारी गिरजा शंकर सरोज ने कहा कि “कई बिंदुओं पर कार्य संतोषजनक पाया गया है, शेष कार्यों की जांच जारी है। रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।”
इस दौरान ग्राम प्रधान सिहागड़ यादव, फ़ैज़ अहमद, सचिन, वंदना यादव, राजकमल, गौरव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी अपने-अपने स्तर से शिकायतें और सुझाव जांच टीम के समक्ष रखे।