
*लखनऊ मुख्यमंत्री योगी ने आवंटियों को सौंपी फ्लैट की चाबी, घर के मालिक बनकर लाभार्थियों ने सीएम का जताया आभार*
एलडीए के कमजोर वर्ग के लाभार्थियों के लिए बनाए गए फ्लैट की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आवंटियों को सौंपी। इस मौके पर लाभार्थियों ने खुशी जताई और सीएम के प्रति आभार जताया।
राजधानी लखनऊ के डालीबाग के जियामऊ के एकता वन में आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एलडीए के बनाए हुए फ्लैट की चाबी आवंटियों को सौंपी।
अपने घर के मालिक बनकर लाभार्थियों ने खुशी जताई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। लाभार्थी शिखा अग्रवाल ने कहा कि मैं प्रयागराज से हूं। लखनऊ में 12 साल से रह रही हूं। सोचती थी कि लखनऊ में मेरा भी घर होता पर छोटी नौकरी होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका। मुख्यमंत्री योगी जी की कृपा से मेरा ये सपना पूरा हो गया। अब मैं अपने माता-पिता के साथ यहां रह सकती हूं।
एक अन्य लाभार्थी तारा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कृपा से हमारे सिर पर छत आ पाई है। इसके लिए उनका आभार है।



