गाजीपुर : जखनिया अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में खाद बीज मुहैया कराने की मांग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।01/07/025को
जखनिया अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक में खाद बीज मुहैया कराने की मांग
जखनिया गाजीपुर । कस्बा के शिव मंदिर पर उत्तर प्रदेश किसान सभा अखिल भारतीय किसान सभा जिला कार्यकारिणी की बैठक कामरेड डॉक्टर सीताराम यादव की अध्यक्षता में किया गया ।संबोधित करते जिला सचिव जोगिंदर यादव ने कहा कि 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल को समर्थन दिया जाएगा। जिसे सफल बनाने के लिए जिला सम्मेलन किसान सभा की ओर से कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन करने का फैसला किया। कहा किसानों की खेती के लिए खाद बीज को सरकारी गोदाम से मुहैया करवाया जाए ,तथा बाजार में उचे दाम पर बिक रही खाद की जांच करवाई जाए। सहकारी गोदामो पर खाद नहीं होने से मजबूरन किसान बाजारों से ऊंचे मूल्य पर खरीद रहे हैं। जो ऊंचे मूल्य पर खाद की बिक्री की जा रही है ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई किया जाए ।तथा सहकारी समितियां पर बीज खाद किसानों को मुहैया जाए ,बिजली कटौती व लो वोल्टेज से निजात दिलाये जाने बात कही । बैठक में कामरेड मारकंडे प्रसाद, राम दरस यादव चंद्रबली प्रदीप सूर्यभान राम सहित दर्जनों लोग रहे l