भारतराजनीति

कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन का राहत अभियान, 100 जरूरतमंदों को कंबल

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।03/01/026को

 

कड़ाके की ठंड में जिला प्रशासन का राहत अभियान, 100 जरूरतमंदों को कंबल

गाजीपुर। हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर के बीच ठंड से बचाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में तहसील सदर स्थित जिला पंचायत सभागार में शनिवार को 100 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत की उपस्थिति रही।डॉ. संगीता बलवंत ने बताया कि तहसील सदर में अब तक लगभग 1300 कंबल गरीब, असहाय, वृद्ध एवं निराश्रित लोगों में वितरित किए जा चुके हैं। शेष तहसीलों में भी कंबल वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके।उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। ठंड के मौसम में एक कंबल किसी जरूरतमंद के लिए बड़ी राहत बन सकता है। ऐसे सेवा कार्य आगे भी जारी रहेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न रहे।प्रशासन की ओर से जनपद के चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था की जा रही है, वहीं रैन बसेरे भी संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने इस पहल की सराहना की। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ झलकती दिखी।मौके पर उपजिलाधिकारी सदर रविश गुप्ता, तहसीलदार सदर, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button