सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर और बेसिक गाइड कैप्टन के सात दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन आज ग्रैंड कैंपफायर का आयोजन किया गया

सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर और बेसिक गाइड कैप्टन के सात दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन आज ग्रैंड कैंपफायर का आयोजन किया गया
गोरखपुर(31 दिसम्बर)। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के प्रादेशिक मुख्यायुक्त प्रभात कुमार आईएएस के निर्देश पर जिला मुख्यायुक्त राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित राम जन्म सिंह के मार्गदर्शन में अयोध्या दास स्काउट कुटीर में सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर और बेसिक गाइड कैप्टन के सात दिवसीय प्रशिक्षण के छठे दिन आज ग्रैंड कैंपफायर का आयोजन किया गया।
कैंम्प फायर में उपस्थित राम जन्म सिंह ने बताया कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण से मानव जीवन में राष्ट्रभक्ति एवं मानव सेवा की भावना व्याप्त होती है। उन्होंने कहा स्काउट गाइड के माध्यम से प्रशिक्षण लेकर हम अच्छे समाज का निर्माण करना होगा।
इस अवसर पर उपस्थित जिला आयुक्त दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मानवीय सेवा एवं राष्ट्रभक्ति से ओत- प्रोत समाज की संरचना करना हमारा कर्तव्य है और स्काउट गाइड के नियमों और उद्देश्यों की पूर्ति करके यह कार्य किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त मोहित कुमार ने कहा कि विगत 6 दिनों के प्रशिक्षण में प्रशिक्षार्थियों को स्काउट गाइड के नियम,उद्देश्य, स्काउट गीत आदि से परिचित कराया गया है।इस प्रशिक्षण के बाद भविष्य में एडवांस स्काउट मास्टर का प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज के सभी वर्गो में स्काउट गाइड के भावनाओं के अनुसार कार्य कर सकते है। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव रंजन राय ने किया।
आज के कार्यक्रम में अरुण कुमार सिंह,ओम प्रकाश सिंह,अजय कुमार पाण्डेय,प्रधानाचार्य यस दास,जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट ज्ञानेंद्र ओझा,प्रशिक्षण के LOC स्काउट विपिन मिश्रा, गाइड प्रशिक्षण के LOC बंदना श्रीवास्तव,सहायक स्टॉफ अर्चना यादव एवं महेंद्र कुमार,डी टी सी स्काउट अजय कुमार सिंह, डी टी सी गाइड प्रतिमा शुक्ला,किरन देवी,ओम प्रकाश उपाध्याय,खुशबू गौड़,जूली भारती सहित अनेक प्रधानाचार्य एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारी उपस्थित थे।



