गुरुग्राम : कन्या के जन्म पर ढोल नगाड़ों के साथ कुआँ पूजन कर समाज को दिया समानता का संदेश ।

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र गुरुग्राम
कन्या के जन्म पर ढोल नगाड़ों के साथ कुआँ पूजन कर समाज को दिया समानता का संदेश ।
हमने बेटियों के प्रति सामाजिक सोच में बदलाव लाने का प्रयास किया है : पुष्पा गौड़

जानी मानी सामाजिक संस्था री-इग्नाइट इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक पुष्पा गौड़ ने अपनी पोती दिविशा के जन्म पर भव्य कुआं पूजन का आयोजन किया जिसमे सात सौ से अधिक लोग शामिल हुए । गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने भी इस आयोजन में शिरकत की तथा कन्या के माता- पिता गर्विता और अमित को आशीर्वाद दिया ।कुआँ पूजन के साथ आयोजित इस उत्सव में बुजुर्गों से लेकर युवा और महिलायें तक शामिल नजर आई ।अन्य प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था कलिंगा भारती फाउंडेशन के चेयरमैन अक्षय सामल ने इस आयोजन को एक मार्गदर्शक पहल करार दिया ।उन्होंने कहा कि हरियाणा के शहर और गांव दोनों ही बेटियों के प्रति काफी सजग और संवेदनशील हैं । विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि पहले कुआं पूजन जैसी रश्में केवल बेटों के लिए ही हुआ करती थी लेकिन अब हमारा समाज जागरूक हो चुका है । बेटा बेटी एक समान का नारा हमारी सरकार की विशेष पहचान है । प्रधानमंत्री द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत भी बेटियों को समानता दिलाने का ही प्रयास है । हरियाणा की बेटियों ने हर क्षेत्र में परचम लहराया है । गौरतलब है कि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद भी इसमें शामिल हुए ।द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की प्राचार्या डॉ पुष्पा अंतिल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सामाजिक सोच में बदलाव अवश्य आता है ।प्रोफेसर लीलमणी गौड़ ने कहा कि समाज में बदलाव तभी आएगा जब हम बोलने की बजाय स्वयं इसकी पहल करें ।उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी बेटी के जन्म पर भी छठी जागरण कर भव्य उत्सव मनाया था । भ्रूण हत्या से बड़ा कोई पाप नहीं होता,इस बात को हमे समझना होगा ।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ वीरेंद्र अंतिल,डॉ राजकुमार शर्मा,डॉ राजेश सहवाग,डॉ कंवर सिंह,विजय शर्मा ,वीरेंद्र कुमार शर्मा, राजेश गौड़,ललित कौशिक ,विनय कौशिक सहित सैंकड़ों लोग कन्या को आशीर्वाद देने पहुंचे।



